Visitors have accessed this post 1629 times.

आपने इस कहावत के बारे में तो जरूर सुना होगा शॉर्ट चिलीज आर ऑलवेज हॉट। जी हां छोटी हाइट वाली लड़कियों पर ये कहावत बिल्कुल फिट बैठती है।

केयर

एक छोटे कद वाली लड़की को डेट करते समय आप हमेशा उनके प्रति विनम्र और सजग बने रहते हैं। हालांकि आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए हर समय आपकी आवश्यकता नहीं है। उनका आत्मविश्वास का स्तर इतना ऊंचा है कि कभी-कभी आप डर भी सकते हैं।

बेड पर नहीं दिल में चाहिए जगह

अगर आपका पार्टनर हाइट में छोटा है तो उसे आपके बेड पर भी सोने के लिए कम जगह चाहिए होगी। वहीं आप आराम से अपने बेड पर सो सकते हैं। उन्हें बेड पर नहीं आपके दिल में जगह चाहिए होती है।

जल्दी होती है तैयार

किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार होते समय आप दोनों एक साथ शीशे के आगे खड़े होकर तैयार हो सकते हैं। वहीं अगर आपका पार्टनर आपके बराबर या आपसे लंबा है तो आपको एक-एक करके ही तैयार होना पड़ेगा।
सेल्फी
ऐसा नहीं कि आपकी गर्लफ्रेंड छोटी है तो आप अच्छी सेल्फी नहीं ले सकते। थोड़ा सा झुक जाइए और उस खूबसूरत पल को अपने केमरे में कैद कर लीजिए।

मूड स्विंग

छोटी लड़कियों का सबसे बढ़िया फायदा यह होता है कि उन्हें कभी मूड स्विंग नहीं होता । वो गुस्से में भी बेहद क्यूट लगती हैं। झगड़ा करते समय आपको लगेगा कि आप किसी बच्चे से लड़ रहे हैं।

कपड़े 

छोटी लड़की आपके बोरिंग कपड़ो को भी स्टाइलिश बना सकती है। आपकी पुरानी टी शर्ट उनके लिए वन पीस ड्रेस का काम कर सकती है। ट्राई करके देख लीजिए।

 

Input: VISHAL SHARMA

यह भी पढ़े : ठंड के मौसम में कैसे बनाएं अपनी त्वचा को बेहतर

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp