Visitors have accessed this post 288 times.

सिकंदराराऊ – हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में हर वर्ष सिकंदराराऊ में एक भव्य आयोजन होता रहा है। जिसमें हिंदी पर विचार गोष्ठी एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। वहीं श्री दाऊजी महाराज मेला हाथरस में भी हिंदी प्रोत्साहन नाम से एक कार्यक्रम गत 5 वर्षों से होता है ।और गत 3 वर्ष से राजकीय औद्योगिक प्रदर्शनी अलीगढ़ में भी हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम होता आ रहा है। इन दोनों कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं में हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने की दृष्टि से कक्षा 5, 8 ,10 व 12 की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हैं । इस वर्ष कोरोना की वजह से जो कार्यक्रम अनवरत 27 वर्ष से होते आ रहे थे । वह सीधे-सीधे साक्षात रुप से नहीं हो पा रहे हैं । फिर भी हमारा प्रयास है की इस बार सितंबर माह में 2-3 कार्यक्रम ऑनलाइन गूगल मीट पर कर दिए जाएं तथा कम से कम एक कार्यक्रम सामाजिक दूरी, मास्क ,सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं के साथ साक्षात रुप से भी चाहे लघु रूप में ही सही कराने का प्रयास करेंगे । इसी क्रम में कल 13 सितंबर हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर गूगल मीट पर हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में संक्षिप्त विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से करने जा रहे हैं । जिसमें उत्तराखंड प्रदेश के समिति अध्यक्ष श्री अनिल सारस्वत ,उत्तर प्रदेश हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल बाजपेई व प्रदेश के महासचिव श्री श्रीकांत सिंह लखीमपुर खीरी ,राजस्थान से श्री बृजेन्द्र सोनी ,दिल्ली से श्री राधेश्याम बंधु ,मध्यप्रदेश भोपाल से डॉक्टर लता स्वरांजलि, व मधुर गीतकार श्री राधा गोविन्द पाठक मथुरा के काव्य पाठ से कार्यक्रम संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री उदय पुंढीर वरिष्ठ समाजसेवी दिल्ली व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अंबिका दत्त शर्मा नोएडा सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक जल निगम उत्तर प्रदेश व जीवन आयुर्वेद के निदेशक श्री राम अवतार सिंह चौहान रहेंगे।संचालन हिंदी प्रोत्साहन समिति के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल करेंगे वहीं अध्यक्षता दिल्ली के वरिष्ठ कवि श्री राधेश्याम बन्धु करेंगे।आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।

इनपुट -: अनूप शर्मा ।