Visitors have accessed this post 462 times.

अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता हरिओम भाटिया मिलेटरी आफिसर थे। उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है।
उनकी स्कूली पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई थी।और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से की थी।अक्षय कुमार की शादी राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई है। उनके दो बच्चे भी हैं। लड़का-आरव, लड़की-निताराअक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज’ फिल्म में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।फिल्मों में आने से पहले अक्षय का अफेयर उस दौर की मशहूर मॉडल पूजा बत्रा के साथ था। यहां तक की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध का असर इस रिश्ते पर पड़ा और दोनों अलग हो गए।पॉपुलर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बॉलीवुड के स्टंटमैन यानी खिलाड़ी अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों का सफर और भी एडवेंर्चस करते नजर आएंगे। 11 सितम्बर 2020 को इस शो का प्रसारण डिस्कवरी चैनल में किया जायेगा। आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी और साउथ के सुपरस्टार रजिनिकान्त भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों का एडवेंचर भरा सफर तय कर चुके है।

INPUT – Komal Agrawal

यह भी पढ़े : मार्च माह मे रिलीज़ होने वाली मूवीज़

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp