Visitors have accessed this post 330 times.

सिकंदराराऊ – क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कस्बा पुरदिलनगर में 11 पात्र लोगो को राशनकार्ड वितरण किए। जिससे गरीब लोगों के चेहरे खिल उठे।
कस्बा पुरदिलनगर निवासी 11 लोगों के राशनकार्ड नहीं बने। जिससे वह बेहद परेशान थे। उन्होंने राशनकार्ड बनबाने हेतु विधायक वीरेंद्र सिंह राणा से गुहार लगाई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए विधायक ने आपूर्ति विभाग को राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने सभी पात्र लोगो को राशन कार्ड का वितरण किया। राशनकार्ड पाकर गरीब लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर राजवीर कुशवाह , आनन्द गोला , हरीश गोयल , नरेश चन्द्र , मनोज कुशवाह , विजय शर्मा , मोहन सिंह , जीवन लाल कुशवाह , चन्द्र प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

इनपुट -: अनूप शर्मा