Visitors have accessed this post 319 times.
राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान एवं एडुलीडर्स यूपी के द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर पर गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें शिक्षक रणजी िंसह और सुजाता को राज्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी रहे एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर एवं साइट की निदेशक ललिता प्रदीप रहीं। गुरु वंदन कार्यक्रम में प्रदेश के 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें जनपद से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रणजीत सिंह को राज्य स्तरीय एडुलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया एवं शिक्षिका सुजाता को राज्य स्तरीय एडुलीडर्स यूपी सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि सम्मान हमेशा हमें जिम्मेदारियों का एहसास दिलाते हैं। और यही जिम्मेदारी आपको उत्तर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक प्रदेश बनाकर निभानी होगी। कार्यक्रम के संयोजक एडुलीडर्स के सूत्रधार डॉ सर्वेस्ट कुमार मिश्र रहे। विशिष्ट अतिथि निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी अध्यापकों को मिशन प्रेरणा की अंतर्गत अपने-अपने जनपदों को प्रेरक जनपद बनाने का आव्हान किया। अंत में राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक ललिता प्रदीप ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर शिक्षकों को डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह कविराज, आनंद बर्धन, रत्ना शर्मा, सोनिका डेढा, अतुल कुमार, अभेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, राजकुमारी, आरती जिंदल ,आदि ने बधाई दी।
इनपुट -: आविद हुसैन
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE