Visitors have accessed this post 314 times.

सासनी 26 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव को एक ज्ञापन के माध्यम से शुल्क वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल में किसी भी तरह की शैक्षणिक शुल्क वृद्धि का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों तक जहां भी इस सत्र हेतु शुल्क वृद्धि की गई है वह पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे छात्रों तथा उनके परिवारजनों के लिए बेहद अमानवीय है। ज्ञापन में ट्यूशन फीस में छूट तय करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सीमित गठित कर शुल्क को शीघ्र तय किऐ जाये और छूट के साथ निर्धारित शुल्क को जमा करने के लिए सरल पध्दति अपनाते हुए उनहे किस्तों में जमा करने की मांग की। तहसील संयोजक अभिषेक शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि एबीवीपी कोरोना काल में किसी भी तरह की शैक्षणिक शुल्क वृद्धि का विरोध करते हैं प्राथमिक स्तर में लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों तक जहां भी हम सत्र के लिए शुल्क वृद्धि की गई है वह पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहे छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए आसानी हो ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से लव तौमर, दीक्षा कुशवाह, भावना, दामिनी पाठक, गोपाल शर्मा, आकाश वर्मा, अंशुल कुशवाह, लव उपाध्याय, समीर हुसैन आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid hussain