Visitors have accessed this post 322 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा के केनरा बैंक प्रबंधक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिससे खलबली मची हुई है। प्रशासन ने केनरा बैंक के सभी 11 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया है तथा बैंक परिसर को सैनिटाइज कराया गया। पिछले दिनों से लगातार कस्बा में कोरोना संक्रमित मरीज निकलने का सिलसिला चल पड़ा है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है ।भूतेश्वर कॉलोनी में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब केनरा बैंक शाखा के प्रबंधक संक्रमित पाए गए। जैसे ही मंगलवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो बैंक परिसर में खलबली मच गई। प्रशासन ने बैंक के सभी 11 कर्मचारियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर टेस्ट कराया है।
उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक प्रबंधक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक कर्मियों की जांच करा दी गई है तथा इस संबंध में वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रबंधक मेरठ के निवासी हैं और वहीं पर उन्होंने जांच कराई थी। मंगलवार आज बैंक में कामकाज बंद कर के बैंक परिसर को सैनिटाइज कराया गया है।
(अनूप शर्मा)