Visitors have accessed this post 624 times.

फर्म दिनेश सीमेंट एजेंसी पर चोरों ने गोदाम का ताल और दीवार तोड़ डाली। चोर गल्ले में रखे बारह हजार रूपये और अलमारी से कुछ कागजात चोरी कर ले गए। इसके अलावा दूसरी फर्म मैसर्स वरूण विरला एंड संस के शटर में चोरों ने जैक लगाया और जंगले को काटकर अंदर प्रवेश कर लिया। चोर गल्ले में रखे तीन हजार रूपये और कुछ जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। फर्म संचालक दिनेश वाष्र्णेय और वरूण विरला ने कोतवाली में तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

INPUT – Akhilesh kumar