Visitors have accessed this post 462 times.
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी जैनुद्दीन जैन एडवोकेट ने की संचालन महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गुप्ता ने किया । जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत है ।यह स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो रही है जब धान के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है । अगर धान की फसल के लिए जल्द यूरिया खाद ना मिला तो इससे धान की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना निश्चित है। सहकारी समितियों में यूरिया की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी होने लगी है । यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे समय में सरकार को सहकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना चाहिए । साथ ही किसानों का बिल विद्युत विभाग द्वारा भेजा जा रहा है । किसान पहले से ही सरकार किसान विरोधी नीति से त्रस्त है और उसके ऊपर से बिजली का बिल तत्काल प्रभाव से बिजली के बिल में कटौती की जाए किसान हमारा अन्नदाता है । सरकार को उसे अधिक से अधिक राहत प्रदान करनी चाहिए । शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा सरकार की हर नीति आम जनमानस विरोधी है मध्यमवर्गीय व्यक्ति परेशान पर परेशान हुआ जा रहा है । और सरकार मदमस्त हुई जा रही है । धरने के दौरान सिकंदराराऊ नगर अध्यक्ष हसीन खान, सादाबाद नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मुरसान काजल चौधरी, जगत रावत ,महिला शहर अध्यक्ष सलमा बेगम, अल्पसंख्यक विभाग की नगर अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर नूरी ,अनिल कुमार, रंगीला राधेश्याम अग्निहोत्री ,निखिलवर्ती पाठक ,प्रबुद्ध सैलानी ,आदि ने धरने को संबोधित किया । वहीं धरने के अंत में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट को सौंपा ।
इनपुट -: बृजमोहन ठेनुआ
यह भी पढ़े : थायराइड को कम करने के लिए अपनाएं यह तरीके
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप