Visitors have accessed this post 431 times.
सिकंदराराऊ – कोतवाली क्षेत्र के गांव अजमतपुर निवासी महिला प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मिली धनराशि के माध्यम से अपने मकान का निर्माण करा रही है। गांव के दबंग महिला को मकान का निर्माण नही करने दे रहे है। पीड़िता महिला ने दबंगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को एक शिकायती पत्र सौपा है।
सावित्री देवी पत्नी विनोद शर्मा निवासी गांव अजमतपुर ने शिकायत करते हुए कहा है कि नगर पंचायत पुरदिलनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत उसका आवास आवंटित हुआ था। जिसकी क़िस्त बैंक खाते में 50 हजार रुपए भी आ गई। जिससे पीड़िता अपने मकान का निर्माण करा रही है। वहीं गांव के दबंग अपनी दबंगी के चलते मकान का निर्माण नही करने दे रहे है। पत्र मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने जांच कर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है ।
इनपुट – अनूप शर्मा