Visitors have accessed this post 379 times.

कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से बच सके। इसके लिए खासतौर पर काढ़ा
आयुर्वेद में तो सेहत के लिहाज से काढ़ा को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। आज हम आपको एक ऐसे ‘जादुई’ काढ़े के बारे में बताएंगे जो की कोरोना के साथ-साथ इन पांच बीमारियों को भी दूर कर सकता है।
 आइए जानते हैं इस काढ़े को बनाने की विधि
1•एक चम्मच अजवाइन
2•एक चम्मच हल्दी
3•एक चम्मच शहद
4•एक चुटकी काला नमक
5•एक नींबू या फिर एक चम्मच सेब का सिरका
आधा लीटर पानी
 (बनाने की विधि)
पहले आप एक बर्तन में पानी लें और उसे उबलने के लिए गैस पर चढ़ा दें। फिर उसमें हल्दी और अजवाइन डाल ले, इसके बाद पानी को तब तक उबलने ले,जब तक कि उसकी मात्रा आधी न हो जाए। फिर उसे एक गिलास में छान लें और उसमें नींबू का रस या सेब का सिरका, काला नमक और शहद मिला लें। अब अजवाइन से बने इस ‘जादुई’ काढ़े का घूंट-घूंट करके पिए
इनपुट -: कोमल अग्रवाल
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप