Visitors have accessed this post 350 times.
ताजमहल सहित सभी स्मारक, जिम और योगा सेंटर व स्टेडियम नहीं खुलेंगे। शहर में पॉजिटिव केस बढ़ने के कारण मंगलवार को डीएम प्रभु एन सिंह ने अनलॉक में नई छूट देने से इनकार करते हुए यथा स्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया सभी बाजार खुले हुए हैं। इनके अलावा कोई नई छूट फिलहाल नहीं मिलेगी। पहले हम एक्टिव केस कम होने का इंतजार करेंगे। फिर कोई नया निर्णय होगा।
विगत 31 अगस्त तक जो स्थिति पहले थी अब वही बरकरार रहेगी। नाइट कर्फ्यू में भी कोई ढील नहीं मिलेगी। रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए जिलास्तर पर निर्णय डीएम पर छोड़ दिया था। मंगलवार शाम को डीएम ने अनलॉक-2 की तरह अनलॉक-3 में यथास्थिति बरकार रखने के आदेश दिए हैं।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया ताजगंज, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा क्षेत्र बफर जोन है। यहां नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। सभी सरंक्षित पुरातत्व स्मारक बफर जोन का भाग हैं। बफर जोन खत्म होने के बाद ही स्मारकों को खोला जा सकता है।
INPUT – Mahipal singh