Visitors have accessed this post 358 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव का कचौरा स्थित राज आयुर्वेदिक परिसर में भारतीय जनता पार्टी का आयुषक्वाथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य का आयोजकों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन किया गया एवं कार्यक्रम में शामिल लोग मास्क पहने हुए भी नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि कोराना को बचाव से ही हराया जा सकता है । इसलिए हम सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है। वहीं दवा व्यवसायी देवेंद्र राघव ने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया दवा बनाने के लिए भारत की ओर देख रही है। भारत ही एक मात्र ऐसा देश है । जिसकी सदियों पुरानी पद्धति आयुर्वेद में इसका निदान आयुषक्वाथ के रूप में मौजूद है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर दलवीर सिंह चौहान ने की एवं संचालन सुबोध गुप्ता ने किया। कार्यक्रम संयोजक राम अवतार सिंह चौहान ने कहा कि गिलोय एक ऐसी औषधि है । जिससे सैकड़ों बीमारियों का इलाज संभव है। इस मौके पर ब्रजमोहन शाहू , जयपाल सिंह चौहान , सोनू चौहान , हरदेश चौहान , धर्मेंद्र चौहान , मुकेश चौहान , धर्मेंद्र राघव , सतेंद्र राघव , सतीश चौहान , चेतन पुंढीर , संतोष परमार , योगेश परमार , प्रदीप शर्मा , रामखिलाड़ी यादव , महेंद्र सिंह वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
(अनूप शर्मा)