Visitors have accessed this post 271 times.
सिकंदराराऊ : हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर नगला बंजारा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिलने वाले सरकारी धन से आवास नही बनाए जाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश सिंह के द्वारा गत वर्ष एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने एक वर्ष के बाद वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढडौली के माजरा रामपुर नगला बंजारा में तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत वर्ष 2016-17 में आवास योजना के तहत मकान के निर्माण कराए जाने के लिए जगदीश पुत्र रूस्तम सिंह को शासन से आवास के निर्माण के लिए धन मिला था। जगदीश के द्वारा आधा निर्माण कार्य किए जाने के बाद शासन से मिले धन को हडप लिया गया था। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गरिमा खरे व ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश सिंह के द्वारा मकान का निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के लिए तीन नोटिस भी रजिस्ट्री डाक के माध्यम से भेज थे। मगर जगदीश ने वीडीओ के द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद भी नोटिस नहीं लिए साथ ही आवास का निर्माण भी न कराया तो वीडीओ ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व खंड विकास अधिकारी गरिमा खरे के आदेश पर जगदीश पुत्र रूस्तम सिंह के खिलाफ मुुकदमा दर्ज करा दिया था। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामाधार यादव ने पुलिस अधिकारियों के आदेश पर चल रहे गश्त अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर जगदीश पुत्र रूस्तम को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।जहां से जगदीश को जेल भी भेज दिया गया है।
(अनूप शर्मा)