Visitors have accessed this post 347 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड वाले स्कूल में
में चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्पअर्पित करके की गई ।
प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेज़ों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना सम्पूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी गिरिजा शंकर उपाध्याय ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद के बताए हुए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मित्रेश चतुर्वेदी, शरद शर्मा, श्री कृष्ण दीक्षित, राजीव चतुर्वेदी,रितिक पांडेय, टिल्लू कुमार, मेवाराम बघेल आदि मौजूद रहे।
INPUT – अनूप शर्मा