Visitors have accessed this post 300 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल द्वारा एक ज्ञापन नगर अध्यक्ष संजीव महाजन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को सौंपा गया । जिसमे मांग की गई है कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए चार माह से कस्बा के बाजार ज्यादातर बंद ही रहे हैं। दुकानदार को बिजली के बिल , सेवकों का वेतन एवं अन्य खर्चे सही समय पर अदा करने पड़ते हैं। लेकिन ज्यादातर बंद रहने के कारण आमदनी बिल्कुल भी नहीं हुई और अब कोरोना पॉजिटिव केस भी बाजार के आसपास ही ज्यादा निकले हैं । जिस कारण प्रशासन द्वारा 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट बनाने के कारण कोढ़ में खाज जैसी स्थित उत्पन्न हो गई है । जबकि संज्ञान में आया है कि जनपद के अन्य कस्बों एवं हाथरस शहर में केस मिलने पर वहां के प्रशासन द्वारा केवल 50 मीटर या संबधित गली को ही हॉटस्पॉट बनाया गया है। अतः यदि आगे कोई केस मिलता है तो केवल 50 मीटर का क्षेत्र ही हॉटस्पॉट घोषित किया जाए। जिससे बाजार यथावत खुलते रहे और व्यापारियो को आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े ।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष संजीव महाजन वरि :उपाध्यक्ष प्रवीण वार्ष्णेय डोबी भाई , विशाल वार्ष्णेय ,मीरा माहेश्वरी , इरफान सैफी ,सुनील गुप्ता, रितिक गुप्ता , अमर दरगढ,विनय माहेश्वरी,खिल्लो वार्ष्णेय,अभितेष राजाजी, शफी मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
(अनूप शर्मा)