Visitors have accessed this post 372 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव बमनहार निवासी हत्यारोपी की गुरूवार को अलीगढ़ जेल में बीमारी के चलते मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । बता दें कि गांव बमनहार निवासी सियाराम पुत्र कुंदन सिंह उम्र 60 वर्ष को गत 22 मई को नामजदों ने मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के पुत्र ने गांव के ही तीन नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी सुरेश पुत्र श्यामपाल को गत 26 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जहाँ जेल में बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड में सुरेश की माँ रामादेवी एवं महेंद्र पुत्र सुखपाल को भी गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वृद्ध के तीनों हत्यारोपी जेल में थे। जेल से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने गांव बमनहार मृतक हत्यारोपी सुरेश के घर पर जेल में उसकी मौत हो जाने की सूचना पहुंचाई। जैसे ही युवक की मौत की सूचना परिजनों को मिली उनमें हाहाकार मच गया। कोतवाल प्रवेश राणा ने बताया कि सुरेश को हत्या के मामले में 26 जून को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। जेल में पता चला है कि उसकी बीमारी के कारण मौत हो गई है। इस बारे में उसके परिवार को सूचना दे दी गई है।
(अनूप शर्मा)