Visitors have accessed this post 422 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
सादाबाद। शासन के निर्देश के बाद सादाबाद तहसील पर कोविड हेल्प डेस्क का संचालन शुरू कर दिया गया। एसडीएम राजेश कुमार ने तहसील के मुख्य गेट पर कोविड हेल्प डेस्क की शुरूआत कराई और कर्मचारियों की नियुक्ति की। पहले दिन सभी तहसील कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के दौरान सभी स्वस्थ्य पाए गए।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि तहसील भवन में आने वाले सभी लोगों, फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हेल्प डेस्क पर कोविड-19 से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए गए हैं। कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। इन उपकरणों के संचालन के संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। सभी को कोविड हेल्प डेस्क के नियमों का पालन करना होगा। एसडीएम ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क से कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन तोडऩे में आसानी होगी। तहसील में आने वाले कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों को बाहर ही रोक दिया जाएगा, जिससे तहसील से कोरोना वायरस का संक्रमण बाहर ही रहेगा। एसडीएम ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है, बिना मास्क लगाए लोग घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-हेल्प डेस्क केनियमों का पालन कर एंट्री करें। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों में डॉ. प्रेमपाल सिंह, प्रवेश कुमारी, सुमन के अलावा नायब तहसीलदार राकेशचंद्रा, आरआई डीसी पौरूष, विनोद कुमार महामना, मुकुट बिहारी, अशोक शर्मा, महेंद्र सिंह, श्रीनिवास, अजय, शिव कुमार, नागेंद्र, अनिल कुमार, किशन शर्मा, राजपाल यादव आदि थे।