Visitors have accessed this post 1308 times.
कल रात दिल्ली में हुए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से हरा दिया इस मुकाबले में कानपुर शहर के अंकित राजपूत के शानदार प्रदर्शन की चर्चा सभी जगह हो रही है पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम केवल 142 रन ही बना पाई इसके जवाब में छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को अंकित राजपूत ने अपने दूसरे और दिल्ली डेयरडेविल्स के तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका दिया इसके बाद अपने अगले ओवर में युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने दिल्ली डेयरडेविल्स के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया अंकित राजपूत यूपी से रणजी खेलते हैं
पहले चेन्नई और कोलकाता में दम दिखा चुके हैं अंकित
सबसे पहले IPL में अंकित राजपूत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग से खेले और उन्होंने बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का विकेट लिया था इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अंकित राजपूत को खरीदा और अंकित राजपूत 2 साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी सेवाएं देते रहे इस बार की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अंकित राजपूत को अपने खेमे में शामिल किया था अपने दूसरे ही मैच में मैन ऑफ द मैच बनकर अंकित राजपूत किंग्स इलेवन के फैसले को सही साबित किया
कप्तान अश्विन ने दिखाया राजपूत के ऊपर भरोसा
पंजाब के रविचंद्रन अश्विन ने युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के ऊपर पूरा भरोसा दिखाया क्योंकि इससे पहले मैच में खेलेंगे राजपूत कोई विकेट नहीं पा सके थे और अपने कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर पाए थे इसके बाद भी तेज गेंदबाज अंकित राजपूत के ऊपर कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने भरोसा दिखाते हुए लो स्कोरिंग मैच में भी अंकित राजपूत से ही गेंदबाजी की शुरुआत करें और अंकित राजपूत ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित किया कप्तान का विश्वास अंकित राजपूत पर इस कदर था कि उन्होंने अंकित के स्पेल के चारों ओवर एक साथ ही पूरे करा दिए
शहर के लोगों में दिखी खुशी
अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए जिस कारण सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का इनाम उन्हें मैन ऑफ द मैच के रूप में दिया गया शहर के छोरे का इस तरह का प्रदर्शन देखकर शहर के लोगों में उत्साह दिखा
by : अभय ठाकुर
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp