Visitors have accessed this post 465 times.

(रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता) श्रावस्ती। 18/4/2018 को सुबह 7:00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकला 14 वर्षीय किशोर हुआ था लापता, 24 घण्टे के अन्दर इकौना पुलिस ने की बरामदगी।
पूरा मामला थाना इकौना के टीचर कालोनी कस्बा इकौना का है जहाँ पर गौरव दूबे पुत्र सुभाष चन्द्र उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी खरगूपुर जनपद गोण्डा उत्तर प्रदेश अपने रिश्तेदार के यहाँ टीचर कालोनी कस्बा इकौना जनपद श्रावस्ती में रहकर जगतजीत इण्टर कालेज इकौना में कक्षा 8 में पढ़ रहा था। दिनाँक 18.04.2018 को सुबह 7:00 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था और लापता हो गया था।
जिसकी सूचना थाना इकौना जनपद श्रावस्ती में दी गई थी। जिसपर थाना इकौना पर मु0अ0स0 121/018 धारा 363 भादवि पांजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा गुमशुदा किशोर की तत्काल बरामदगी के लिए उ0 नि0 वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया जिनकी त्वरित कार्यवाही व कड़ी मेहनत से उपरोक्त किशोर को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया।
पूछतांछ करने पर किशोर गौरव दूबे ने बताया कि स्कूल में दो दिन अवकाश होने के कारण वह अपने गांव खरगूपुर जाने के लिए निकला था परन्तु रास्ता भटक जाने के कारण वह घर के बजाय इटियाथोक जनपद गोण्डा पहुँच गया था। बालक गौरव को उसके माता पिता को आवश्यक कार्यवाही कर सुपुर्द कर दिया गया है ।
किशोर की बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा रू0 1000 का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।