Visitors have accessed this post 468 times.
कस्बा के मोहल्ला मटकोटा निवासी कपड़ा व्यवसायी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रसाशन ने ढाई सौ मीटर का एरिया हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है । जिससे कस्बा के प्रमुख बाजार के बड़े हिस्से में दुकानें बंद रहेंगी । कपड़ा व्यापारी का घर और दुकान कस्बा के मध्य में स्थित है। जिससे बाजार के साथ-साथ अन्य प्रमुख मोहल्ले भी प्रभावित हुए है। उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा , सीओ डॉ राजीव कुमार सिंह एवं कोतवाल प्रवेश राणा ने आज संक्रमित व्यवसायी के घर से नापतोल कर 250 मीटर की परिधि में बेरिकेटिंग कराई है। लोगों को खाने पीने की वस्तुओं के लिए परेशान होना पड़ सकता है। हॉटस्पॉट के अंतर्गत आने वाले पुरानी तहसील रोड, पुरानी सब्जी मंडी रोड, हुरमतगंज, बड़ा बाजार, नयागंज बाजार , बारहसैनी , रोशनगंज ,मोहल्ला मटकोटा, आर्य समाज मार्केट , दमदमा आदि ढाई सौ मीटर के दायरे में आए है। बाजार का बड़ा इलाका बंद होने से लोगों को खाने पीने की जरूरत की वस्तुओं के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ सकता है । कस्बा के प्रमुख मेडिकल स्टोर राठी चौराहे के आसपास हैं। यह इलाका 250 मीटर के दायरे के अंदर है इसलिए यहां की मेडिकल की दुकानें भी बंद रहेंगी। हॉटस्पॉट इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि ढाई सौ मीटर का एरिया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। जिसे बेरिकेटिंग करके पूरी तरह से सील किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री हेतु दुकानदारों को चिन्हित करके होम डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाएगी। ढाई सौ मीटर के दायरे में कोई भी गतिविधि संचालित नहीं होगी। संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन कराया जाएगा।
INPUT – अनूप शर्मा