Visitors have accessed this post 502 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना और पानी रखने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली में कार्यकर्ताओं द्वारा दाना पानी की व्यवस्था की गई। बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी रखने की शपथ ली गई।
कोतवाल प्रवेश राणा ने कहा कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। अखिल वार्ष्णेय ने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
इस अवसर पर प्रभात राजपूत , राज वार्ष्णेय, आशु माहेश्वरी ,कन्हैया वार्ष्णेय ,शशांक वार्ष्णेय आदि मौजूद थे ।
INPUT – अनूप शर्मा