Visitors have accessed this post 1454 times.

हाथरस : सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय ने किसानों की पीड़ा को समझते हुये उनकी सिंचाई की समस्या को गम्भीरता से लिया है । उसी क्रम में उनके द्वारा नहर, रजवाहा एवं बम्बों में टेल तक पानी पहुँचाये जाने हेतु उनका गुस्सा शासन पर फूटा था, उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र सादाबाद के प्रत्येक नहर, बम्बा एवं रजवाहा द्वारा किसान को सिंचाई के लिए सुचारू रूप से पानी देने के लिये सिंचाई मंत्री से तरह-तरह से प्रश्न विधान सभा में पूछे गये थे। इतना ही नही उन्होंने पूर्व में प्रमुख सचिव सिंचाई टी0 वेंकटेश से मिलकर भी इस मुद्दे को उठाया था, जिसके परिणाम स्वरूप पूर्व में विधानसभा क्षेत्र सादाबाद के अधिकतर बम्बा एवं रजवाहों में सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया था जिससे किसानों को सिंचाई में बहुत बड़ी राहत मिली भी। किन्तु इस वर्ष जब किसान को सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता है तो सिंचाई विभाग के अधिकारी बम्बा एवं रजवाहों में पानी छोड़े जाने की शुध भी नही ले रहे हैं। इस क्रम में रामवीर उपाध्याय ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सिंचाई मंत्री एवं प्रमुख सचिव सिंचाई को सादाबाद क्षेत्र के बम्बा एवं रजवाहों की सफाई कराकर टेल तक पानी पहुँचाने के सम्बन्ध में लिखा है, जिसकी प्रति मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता को भी की गई है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि-

मेरी विधानसभा क्षेत्र 79-सादाबाद में अधिकतर लोग खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन उन लोगों को समय पर सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी न मिल पाने की वजह से क्षेत्र खेती में पिछड़ता जा रहा है। जिससे किसान को अपना जीवन यापन करने में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई खण्ड हाथरस के अन्तर्गत हाथरस शाखा तोछीगढ़ राजवाहा, टुकसान माइनर, दर्शना माइनर, कोटा माइनर, एवरनपुर माइनर, बिसाना राजवाहा, सहपऊ राजवाहा, शहबाजपुर माइनर, मढ़ाभोज माइनर, तामसी माइनर सकरौली राजवाहा एवं सिंचाई खण्ड निचली माँट शाखा गंग नहर मथुरा के अन्तर्गत मुरसान राजावाहा, छोटुआ माइनर, शीशमल माइनर, बंका माइनर, जुगसना राजवाहा, रदोई माइनर, दुर्जिया माइनर, बल्देव राजवाहा, अबेरनी माइनर, कुरसण्डा राजवाहा, सैमरा माइनर, दंघैटा राजवाहा, खन्दौली राजवाहा गुजरते हैं, जिनमें अधिक गंदगी जमा हो जाने के कारण नियमित रूप से टेल तक पानी नही पहुँच पा रहा है कुछ राजवाहों एवं माइनरों में कभी-कभी पानी छोड़ा जाता है, जिससे किसान को खेती के समय सिंचाई हेतु पानी नही उपलब्ध हो पा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से कई बार की हैं, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई न होने की वजह से उन लोगों में काफी आक्रोश है।
उन्होंने पत्र में विधानसभा सादाबाद से सिंचाई खण्ड शाखा जनपद हाथरस एवं सिंचाई खण्ड निचली माँट शाखा गंग नहर मथुरा के अन्तर्गत गुजरने वाले राजवाहों, बम्बों एवं माइनरों की नियमानुसार सफाई कराकर नियमित टेल तक पानी पहुँचाये जाने मांग की है।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave