Visitors have accessed this post 360 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुरदिलनगर नहर पुल के पास से बाइक सवार तीन युवको को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी मवेशी चोर भी है । आरोपियों ने दो चोरी की घटनाओं को भी कबूल किया है। जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
कस्बा पुरदिलनगर चौकी इंचार्ज घनेन्द्र शर्मा सोमवार की शाम पुरदिलनगर नहरपुल पर वाहन चैकिंग कर थे। उसी दौरान उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि तीन युवक एक चोरी की बाइक पर सवार होकर कस्बा सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे है। जैसे ही बाइक सवार युवक नहरपुल पर पहुँचे तभी पुलिस को देखकर बाइक समेत भागने लगे । पुलिस ने पीछा कर तीनो को बाइक समेत दबोच लिया । पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पता यूनिस पुत्र इब्राहिम उर्फ पप्पू अब्बासी निवासी मोहल्ला सोरों गेट , पप्पू कुरैशी पुत्र इकराम कुरैशी निवासी मोहल्ला तकिया कस्बा पुरदिलनगर , परवेज कुरैशी पुत्र मोहम्मद साबिर कुरैशी निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी थाना सिकंदराराऊ बताया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम तीनों ने गत फरवरी माह में कस्बा पुरदिलनगर के गढ़ तिराहा के पास स्थित एक दुकान के सामने से उक्त बाइक को चोरी किया था । पुलिस एवं पब्लिक को धोखा देने को बाइक के नम्बरों को खुर्द बुर्द कर दिया। वहीं आरोपी परवेज व पप्पू ने बताया कि गत 14 मई गांव थाना हसायन के गांव भेकुरी से दो भैस चोरी की थी। गत शनिवार की रात्रि को दोनों आरोपी एक गांव में मवेशी चोरी करने को गए थे। जहाँ ग्रामीणों ने परवेज को पकड़ लिया । ग्रामीणों ने इसकी जमकर धुनाई कर दी। दोनों आरोपी मौके से भाग निकले । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद कर जेल भेजा है।

INPUT – अनूप शर्मा