Visitors have accessed this post 928 times.

कालपी(जालौन)-आज कालपी नगर क्षेत्र की सभी मस्जिदो मे मौलानाओ,ईमामो,ने अदा की ईद की नमाज सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडेय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनिक चन्द्र पटेल ,एस एस आई, दिनेश कुरील, उपनिरीक्षक सुनील सैनी, कमल प्रताप सिंह,रवि शंकर मिश्र, नरेंद्र सिंह, हमराही कांस्टेबल सभी अपनी अपनी ड्यूटी पर डटे रहे।
उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार भी मस्जिदो के लिए घरो से बाहर निकल आए लोगो को जागरूक करते नजर आए।
कालपी नगर की ईदगाह मे मौलाना नजमुलहुदा, खानका शरीफ से मुक्ति अशफाक बरकाती, बड़ी मस्जिद के हाफिज इरशाद अशरफी, मुड़िया गुम्मत मे हाफिज अमानत, मखदूमिया मस्जिद मे मौलाना जियाउद्दीन, सय्यदो वाली मस्जिद मे हाफिज जीलानी और इसके अलावा और कई मस्जिदो मे ईद की नवाज चंद लोगो मे अदा की गई तो वही दूसरी ओर मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगो को जागरूक करते हुए ईद की नमाज घरो मे ही पढ़ने और लाक डाउन का अनुपालन करने की अपील करते दिखे।
मीडिया ने कुछ लोगो से बातचीत की तो उन्होने कहा कि उन्होने अपने जीवन मे ऐसा समय कभी नही देखा है कि त्योहार भी घरो मे ही मनाएंगे लेकिन वैश्विक महामारी को देखते हुए लोगो मे जागरूकता और सजगता देखी जा रही है |

INPUT –  योगेश द्विवेदी