Visitors have accessed this post 464 times.
सिकंदराराऊ : अलीगढ़ रोड स्थित गांव हुसैनपुर के समीप एन एच द्वारा किए जा रहे हाईवे पर कार्य के दौरान सड़क की दोनों पटरी काट दी गई है । जिसके चलते एक ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गया ।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक एटा की ओर से अलीगढ़ जा रहा था । जैसे ही ट्रक गांव हुसैनपुर के समीप पहुंचा कि तभी सड़क के दोनों ओर हो रहे गद्दों में जाकर फस गया । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बता देकि इस समय एनएच 91 पर निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते हाइवे की दोनों ओर की पटरियों को काट दिया गया है । पटरी कट जाने के कारण वहाँ गहरे गहरे गड्ढे हो गए है । जिससे सड़क ऊंची नीची हो गई है। जो हादसों का सबब बन रही है ।
INPUT – अनूप शर्मा