Visitors have accessed this post 451 times.
बागपत
एक बार फिर बागपत की सड़कों पर बने गड्ढे मौत का कारण बन गए। बागपत-मेरठ मार्ग में कार और बाइक की टक्कर में एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य टीचर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है।
एमजीएम इंटर कॉलेज के 46 वर्षीय प्रधानाचार्य राकेश मोहन अपने साथी राजकुमार त्यागी के साथ बाइक पर सवार होकर बागपत में एक मीटिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान मेरठ-बागपत मार्ग पर मीतली गांव के बीच सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश मोहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की वजह सड़कों पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे बताया जा रहा है। कुरानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार और माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत न होने से हादसे होते जा रहे हैं।