Visitors have accessed this post 399 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : कोतवाली क्षेत्र के गांव रतिभानपुर निवासी एक किसान खेत पर पानी लगाने के लिए जा रहा था। कि तभी खेत पर जर्जर लटके विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में किसान आ गया। जिससे किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । किसान की मौत से परिजनों में भारी कोहराम मच गया । घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । मामले की सूचना पर एसडीएम एवं कोतवाल मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।

जानकारी के अनुसार गांव रतिभानपुर निवासी कुसुम पाल पुत्र सोरन सिंह उम्र 45 वर्ष बुधवार की सुबह अपने खेत पर पानी लगाने को जा रहा था। उसी दौरान खेत पर जर्जर लटके हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में किसान आ गया। जिससे मौके पर कुसुम पाल की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों एवं परिजनों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश पनप गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं कोतवाल प्रवेश राणा पुलिस बल के साथ पहुँच गए । अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया । किसान की मौत से परिजनों में हा हा कार मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं तीन पुत्रो को रोता बिलखता छोड़ गया है।

इनपुट : अनूप शर्मा