Visitors have accessed this post 582 times.
सासनी (हाथरस) : लॉक डाउन का उलंघन न हो और जरूरतमंदों तक खाद्य सामिग्री पहुंच सके तथा क्वारंटीन सेंटरों में भी लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए रोटरी क्लब सासनी द्वारा पिछले 15 दिनों से सासनी के क्वारन्टीन सेंटर प्रकाश अकादमी और सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह, शाम बच्चों के लिए ताजा दूध की व्यवस्था कराई जा रही है। स्थितियों के अनुकूल रहते हुए यह कार्य सीधे रूप से दूध विक्रेता द्वारा ही कराया जा रहा है।
सोमवार यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाडि़या ने बताया कि आगामी कार्यक्रम जिसमें सासनी में मास्क वितरण कराया जाने की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिना किसी पदाधिकारी की उपस्थिति के कुछ और जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के 50 पैकेट्स वितरित किये गये। सचिव विकास सिंह ने बताया कि कोरोना से चल रही आपदा के चलते रोटरी क्लब द्वारा सातवें चरण में किया गया, जिसमे 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल,1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम चाय आदि के पैकेट्स बाँटे गए। उन्होंने कहा कि कहा क्लब का प्रयास रहेगा कि पदाधिकारियों द्वारा इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर समयनुसार करते रहेंगे।
इनपुट : आविद हुसैन