Visitors have accessed this post 536 times.
हाथरस : सीएमओ हाथरस ने जो कोरोना पॉजिटिव व्यापारी व उसके परिवार निवासी सीकनापान गली पर एफ आई आर कराई गई है वह सरासर गलत है और उन पर और उनके परिवार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए कोरोना संक्रमण छुपाने का आरोप कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति है कोई भी रोगी वह स्वयं कैसे घोषणा कर सकता है कि मेरे को कोरोना है कि नहीं उसे कैसे ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति हो जाएगी कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव है उसके द्वारा चिकित्सकों को अस्वस्थ दिखाने गया तो चिकित्सकों की जिम्मेदारी है कि जांच करते और जांच भी कराई तो को रोना जांच टीम ने उनको और उनके परिवार को क्वारन्टीन क्यों नहीं किया गया जब तक जांच नहीं आई और उसने जांच करने से कहीं भी मना नहीं किया और उसने जांच करवाई ऐसे निरादर लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी और वह और उसका परिवार संक्रमित है समाजवादी पार्टी के लोग जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि एफ आई आर निरस्त की जाए तत्काल भाजपा के चेयरमैन और जिला अध्यक्ष सिर्फ जिला अधिकारी को पत्र देकर खानापूर्ति कर रहे हैं और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही एफ आई आर वापस हुई शासन का प्रशासन पर कोई अंकुश नहीं है और पीड़ित पर प्रशासन पूर्ण रूप से गैर जिम्मेदार वाला व्यवहार कर रहा है विधानसभा महासचिव टेकपाल कुशवाहा ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हाथरस की जनता को कोरोना संक्रमित से कैसे बचाया जा सके और ऐसी ही जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी ही लापरवाह होंगे तो हाथरस जनपद भगवान भरोसे है हाथरस की जनता में भय का माहौल हो गया है इसे लेकर हाथरस की जनता चिंतित है ऐसी घटनाएं सरासर गलत हैं कोरोना संक्रमण व्यक्ति को प्रशासन और परेशान कर रहा है सीएमओ हाथरस के द्वारा यह कृत किया गया है यह कृत निंदनीय है सीएमओ हाथरस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं शासन और प्रशासन के बीच कोई तालमेल नहीं है निरंतर गैर जिम्मेदार वाला पवार प्रशासन का देखने को मिल रहा है ऐसी परिस्थितियों में हाथरस की जनता बेचैन है कैसे संक्रमण रोका जा सकता है भाजपा के नेता कुछ कह रहे हैं प्रशासन कुछ कर रहा है और बीजेपी के जनप्रतिनिधि मौन है।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : इन पौधों को लगाने से आपके घर के आसपास नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप