Visitors have accessed this post 436 times.
हाथरस : आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य एवं विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा व जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने जिले की कानून व्यवस्था एवं कई अन्य बिंदुओं को लेकर पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ वर्मा से उनके कार्यालय जाकर वार्ता की विधायक सिकंदराराऊ ने सिकंदराराऊ के बाजार को खुलवाने के लिए कहा एवं विधानसभा क्षेत्रा के अंतर्गत आने वाले अन्य बिंदुओं को लेकर भी वार्ता की, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने पुलिस अधीक्षक को जिले में व्यापारियों किसानों एवं अन्य आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की।
जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल से कहा कि हमारी प्रदेश सरकार कि जो मनसा है कानून का पूरी तरह पालन हो एवं किसी भी गरीब कमजोर का उत्पीड़न ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं जहां भी बैंक आदि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र हैं उन स्थानों पर पुलिस बल लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए जिससे वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके एवं जो भी जिले में अपराधी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए। जिससे जिले में किसी भी तरह का अपराध् न पनपने पाएं पुलिस अधीक्षक ने जिला अध्यक्ष व विधायक को आश्वस्त कराया कि जिले में किसी को कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा एवं किसी भी व्यापारी किसान या आम नागरिक का किसी भी तरह से शोषण नहीं होने दिया जाएगा तथा जिले की कानून व्यवस्था सरकार के आदेशानुसार बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त है और भविष्य में भी चुस्त-दुरुस्त ही रहेगी।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : घर बैठे बनाएं हेल्दी और टेस्टी बटर स्कॉच आइसक्रीम बड़ी ही आसानी से
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप