Visitors have accessed this post 594 times.
सासनी (हाथरस) : कस्बा में एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट आने पर सासनी में एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया। सासनी में बिना अनुमति वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई।
बता दें कि सासनी में एक युवक को कोरोना संदिग्ध देखते हुए क्वारंटीन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट सेंपल जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी एक बार फिर हरकत में आ गये और सासनी में कर्फ्यू लगा दिया गया। कस्बा में डीएम प्रवीन लक्षकार, एसडीएम हरीशंकर यादव, तहसीलदार निधि भारद्वाज, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा सहित आला अफसरों ने सासनी का दौरा किया और पूरे बाजार को बंद करा दिया गया। क्षेत्र में सेनाटाइज के लिए दवाओं का छिडकाव कराया गया। साथ ही गलियों में बाजारो में चूना डलवाकर पूरे नगर में सफाई अभियान चलाया गया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने पूरे शहर में दवाओं का छिडकाव कर सेनेटाईज किया गया। बाजार बंद होने के कारण लोगों को सामन की खरीददारी करने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडा। पुलिस ने एनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की अपील की। तथा कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए हाथों को बार-बार धोना, मुंह पर फेसमास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की। जिससे कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त की जा सके।
इनपुट : आविद हुसैन