Visitors have accessed this post 439 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

कोविड- १९ कोरोना वायरस महामारी की इस संकट की घड़ी में संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को आसानीपूर्वक मास्क और सेनेटाइजर दवा विक्रेताओं के यहां से उचित मूल्य पर मिल सके, इसे लेकर शासन प्रशासन गंभीर बना हुआ है। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने सहपऊ- सादाबाद के कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया और सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दुकानों पर मास्क और सेनेटाइजर की कमी नहीं होनी चाहिए। लोगों को उचित मूल्य पर मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए सभी मेडिकल स्टोरों पर मास्क व सैनेटाइजर की रेट लिस्ट भी चिपकाई जाए।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क और सेनेटाइजर का स्टॉक रखें, इनकी कमी न होने दें। मेडिकल स्टोरों से मास्क और सेनेटाइजर सरकारी रेट पर लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होने बताया कि सभी मेडिकल स्टोरों पर ५०० एमएल का सेनेटाइजर २५० रूपये, २०० एमएल का सेनेटाइजर १०० रूपये, १०० एमएल का सेनेटाइजर ५० रूपये और ५० एमएल का सैनेटाइजर २५ रूपये में मिलेगा।इस के अलावा थ्री प्लाई का मास्क १० रूपये और टू प्लाई का मास्क आठ रूपये के निर्धारित मूल्य़ पर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी दवा विके्रता ने निर्धारित मूल्य से अधिक पर मास्क या सैनेटाइजर की बिक्री की तो उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।