Visitors have accessed this post 651 times.
हाथरस : देश में लॉकडाउन एक बार फिर दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान सीडीएस वीसी रावत ने किया। रावत ने कहा कि इसी के साथ जो इलाके ग्रीन जोन में होंगे उनमें सभी तरह की गतिविधियों की इजाजत होगी। तीसरी बार लॉकडाउन बढाने का ऐलान पीएम मोदी की जगह सीडीएस जनरल रावत ने दी।केंद्र सरकार की तरफ से देश के करीब 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। 3 मई के बाद भी इन जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा, क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि रेड जोन जबतक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा जबतक की वह ग्रीन जोन में ना बदल जाए। ऐसे में जहां-जहां रेड जोन हैं, वहां पर सरकार ने पूरी तरह से सर्तकता बरते हुए किसी के भी बाहर जाने और किसी के भी बाहर से आने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।हालांकि केंद्र सरकार ने यह कहा है कि रेड जोन वाले इलाकों में जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाए। देशभर में रेड जोन मे 130 जिले, आरेंज जोन मे 284 जिले और ग्रीन जोन मे 319 जिले हैं।
इनपुट : राहुल शर्मा