Visitors have accessed this post 602 times.

हसायन (हाथरस) :लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों की अजान पर रोक लगाए जाने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुछ दिनों पहले मंडलायुक्त गौरीशंकर प्रियदर्शी से अजान पर लगी रोक को हटाने के लिए मांग पत्र भी दिया गया था। मगर मंडलायुक्त स्तर से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली तो मुस्लिम समुदाय के नेता पूर्व विधयक कोल अलीगढ़ हाजी जमीरूल्लाह खां व पूर्व कैबिनेट छात्रा नेता एएमयू अलीगढ़ जानिब हसन ने पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतेन्द्रर सिंह को शिकायती पत्रा देते हुए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के द्वारा हाथरस जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों की अजान पर रोक लगाने से मुस्लिम रोजेदारों को काफी परेशानी हो रही है। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि अजान पर लगी रोक को हटाने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय की मस्जिदों में होने वाली अजान से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने मुस्लिम नेताओं को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बातचीत किए जाने के बाद समाधान किए जाने का आश्वासन भी दिया है।