Visitors have accessed this post 1815 times.

सासनी (हाथरस) : शहर में किसी भी प्रकार कोरोना वायरस का हमला न हो इसके लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कमरकसे पूरी तैयारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है। यहां गोदामों में बंद गुटखा और बीडी को भी निकलवाकर जब्त कर रहे है। सासनी के मोहल्ला पथवारी स्थित एक बीडी गोदाम में छापेमारी कर तहसीलदार निधि भारद्वाज ने हजारों रूपये की बीडी जब्त की है। वहीं बाजार में एक दुकान से हजारों रूपये का गुटखा और तंबाकू मंजन बरामद किया है।

तहसीलदार निधि भारद्वाज को सूचना मिली कि भारी मात्रा में बीडियां एक गोदाम में बंद है। जो बिक्री के लिए कभी भी जा सकती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने एसएचओ अश्वनी कौशिक, कस्बा इंचार्ज मनोज शर्मा के साथ भगवान दास पुत्र कल्यानदास के गोदाम पर छापेमारी कर एक कैंटर भरी बीडियां बरामद की जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। दूसरी ओर तहसीलदार ने विजय पुत्र श्रीनिवास के यहां से गुटखा और तंबाकू के मंजन के डिब्बे बरामद किए। पुलिस इन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक संबधित कार्रवाई की है।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : इस गर्मी भरे मौसम में कैसे रखें अपनी त्वचा का ध्यान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/Apbsn

sasni new wave