Visitors have accessed this post 398 times.

सासनी (हाथरस) : जहां पुलिस मात्र अपने कानूनी कार्र के लिए जानी जाती है, वहीं पुलिस में दरियादिली भी है। जितना लोग कोरोना वायरस से भयभीत हैं वहीं लॉक डाउन से लोगों में उदासी देखी जा रही है, इस उदासी को दूर करने के लिए पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर खाने के पैकेट और दूध की व्यवस्था कर मजलूमों को बांट रही है।

कोतवाली चौराहे पर पुलिस जहां अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है, वहीं लोगों की सहायता कर उन्हें लॉक डाउन के होने वाले एहसास को भी कम कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर एसएचओ अश्वनी कौशिक के नेतृत्व में करीब सौ से भी अधिक लोगों को खाने के पैकेट बांटे तथा उन्हें दूध के पाउच भी बांटे, एसएचओ ने बताया कि यह व्यवस्था उन बेसहारा और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए की गई है जो अपने पूरे दिन की कमाई अपने परिवार को पालने में लगा देते है। कोतवाली चौराहे पर वाहन चैकिंग भी की गई। जिसमें मुंह पर फेस मास्क न पहनने वालों की जमकर क्लास लगाई और हर वक्त अपने मुंह पर फेसमास्क लगाने की हिदायत दी। वहीं दुपहिया वाहनों पर चलने वाले तीन लोगों को रोकर यातायात के नियमों के साथ लॉक डाउन का उलंघन करने हेतु दंडित किया गया। वहीं पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उससे बचाव के उपाय भी बताए। इस दौरान दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave