Visitors have accessed this post 454 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

 

इटावा कोरोना संक्रमण महामारी में भी सरकारी एम्बुलेश संजीवनी सावित हो रही है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एम्बुलेंस कर्मचारियों को कर रही से अनदेखा लगातार कोरोना संक्रमण की जंग लड़ रहे 108 एम्बुलेश 102 और ALS एम्बुलेश स्टाफ को नही मिल रही है कोई सुबिधा गाड़ियों में सेनेटाइजर और मास्क और जो कोरोना संक्रमण बचाव की किट दी जाती है लेकिन एम्बुलेंस कर्मचारियों नही दी गयी कोई बचाव की सुविधा नही दी गयी जो आज पूरे देश में कोविड 19 महामारी में पायलट और ईएमटी द्वारा लगातार सेवा दे रहे है इटावा जिलाअस्पताल ने एम्बुलेश स्टाफ को न तो रहने की जगह दी गई है और न ही खाने की व्य्वस्था फिर भी कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे है सरकारी एम्बुलेंस कर्मचारियों का कहना है उत्तर प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है वही स्टाफ ने कहा हमारे जनपद के जिला प्रभारी भी अपने चेहतों को घर आराम करबा रहे है और दूर के रहने बाले लोगो को ड्यूटी लगातार करा रहे है