Visitors have accessed this post 2200 times.
ऐलोवेरा यानी घृतकुमारी में चमत्कारी गुण है। इसे औषधीय पौधा भी कहा जाता है। इसके नियमित सेवन से कई तरह की बिमारी देखते ही देखते छू मंतर हो जाता है। जहां ये त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है वहीं इसके नियमित सेवन से कई तरह की बिमारियां दूर हो जाती है। हालांकि इसके ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए इसके इस्तेमाल का सही तरीके का पता होना जरूरी है।
– कम्प्यूटर या फिर फोन पर ज्यादा काम करने से आंखों में जलन होने लगती है। 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल को एक कप पानी में मिलाकर आंखें धो लेंगे तो आंखों को भी आराम मिलेगा और रोशनी भी बढ़ेगी
– कील मुहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर रोज ऐलोवेरा जेल कुछ देर के लिए लगाएं और चेहरा साफ पानी से धो लें। ना केवल कील मुहासे खत्म हो जाएंगे बल्कि आपको दमकती त्वचा भी मिलेगी
– शरीर में कहीं कट लगा हो या किसी कीड़े ने काट लिया हो या फिर किसी अंग में जलन हो तो ऐलोवेरा का जेल लगाएं
– डैंड्रफ से परेशान हों तो 2 चम्मच ऐलोवेरा के जेल को कंडीशनर के साथ मिलाकर लगाएं। इससे जहां डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और वहीं बालों की जड़ें भी मजबूत होंगी
– जोड़ो के दर्द से परेशान हैं और कोई दवा असर नहीं कर रही है तो ऐलोवेरा के ताजा जेल को दर्द की जगह पर लगाएं
– मोटापा और वजन कम करने में भी ये कारगर साबित होता है। रोज ऐलोवेरा जेल लगाने से मेटाबॉलिज्म संयमित रहता है। इससे मोटापा कम करने में मदद मिलती है
– ऐलो जेल को दांतों के मसूड़ों में लगाने से दांत मजबूत होते हैं और कैविटी की समस्या भी दूर होती है
– शरीर की पूरी सफाई के लिए भी ऐलोवेरा का उपयोग किया जा सकता है
– रोजाना सुबह पानी में दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर पिएं। शरीर से सारे विषाक्त पदार्थ निकल जाएंगे।
यह भी पढ़े : रात को अच्छी नींद आने के लिए करें घरेलू नुक्से
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp