Visitors have accessed this post 519 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

हाथरस।थाना कोतवाली हाथरस सदर क्षेत्र के अति संवेदनशील नाई के नगला में देर रात में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। हनुमान मंदिर के पास एक युवक ने मास के अवशेष फेंक दिए। हिंदूवादियों ने मास फेंककर भागते युवक को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात उसपर कार्रवाई की तैयारी चल रही थी।आपको बता दें कि थाना इलाके के लाला के नगला में टेलीफोन एक्सचेंज के पास हनुमान जी का पुराना मंदिर है। गुरुवार की देर रात एक युवक मंदिर के पास मास के अवशेष फेंककर भाग रहा था। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हाथरस के जिलाध्यक्ष एवं परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजू कौशिक ने युवक को ऐसा करते देख लिया। उन्होंने अन्य हिंदूवादियों को बुलाकर उसे मौके पर ही दबोच लिया। इससे वहा हंगामा होने लगा। सूचना पर सदर कोतवाल एके सिंह पुलिसबल के साथ पहुंच गए। इलाके के लोगों ने इस हरकत पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वहा कुछ माह पहले मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी ऐसी हरकत की गई थी। तब विरोध के चलते मीट की दुकानें बंद करा दी गई थीं। अब लॉक डाउन के दौरान भी ऐसी हरकत कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। रमजान निकट होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निजाम नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave