Visitors have accessed this post 1451 times.
हसायन (हाथरस) : कोरोना वायरस के दौरान प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनधन खातों में भेजे जा रहे पांच सौ, हजार व सात सौ रूपए की निकासी पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के द्वारा जमकर अवैध वसूली करते हुए उपभोक्ताओं के खाते से धनराशि काटी जा रही है। मंगलवार को एक महिला के द्वारा शाखा प्रबंधक से शिकायत की गई। तो शाखा प्रबंधक के द्वारा महिला बैंक उपभोक्ता की शिकायत पहले तो रिसीव कर ली। मगर जैसे ही शाखा प्रबंधक को पता पडा कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की शिकायत है। तो उन्होंने शिकायती पत्र पर दी गई रिसीविंग को ही काट दिया। इस संबंध में पीडि़त महिला के द्वारा जनसुनवाई पोर्टल, अधिकारी, उपजिलाध्किरी सिकन्द्राराऊ व एलडीएम हाथरस को शिकायती पत्र भेज दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ कस्बा के एक मौहल्ला की महिला के खाते से पांच सौ रूपए निकालने की जगह पर संचालक के द्वारा खाते से 610 रूपए पार कर दिए गए। जब बुधवार को महिला बैंक में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ शिकायत करते हुए धेखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया है।