TV30 INDIA (रिपोर्ट – अमित शर्मा ): एस टी एस टी कानून में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा संशोधन करने पर दलित समाज में आक्रोश पनप गयाहै |जहां अलीगढ़ के खैर में पलवल रोड स्थित अंबेडकर पार्क में दलित समाज के लोगों की बैठक हुई| जिसमें कानून पर प्रहार करने पर सभी ने आक्रोश जताया बैठक के बाद तयहुआ कि पैदल मार्च करते हुएSDM प्रांगण में पहुंचकरSDM को ज्ञापन देंगे पैदलमार्च करते हुए जैसे ही दलित समाज के लोग पहुंचे और तहसील मोड पर पहुंचे ही थेतभी उनका प्रदर्शन उग्र हो गया | देखते ही देखते जमकर नारेबाजी हुई और कानून से छेड़छाड़ करने वालों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए तहसील मोड़ पर दो,दर्जन से अधिक गाड़ियों में
जमकर तोड़फोड़ की गई तोडफोड़ में कई लोगों को चोटें भीआई पुलिस ने बा मुश्किल लोगों को समझाया और तहसील के लिए रवाना कर दिया तहसील प्रांगण में पहुंचे दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश था तहसील प्रांगण में भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने को मौजूद नहीं था |जिसको लेकर लोगों मेंआक्रोश पनप गया था | कई देर तक लोगों ने व अधिकारियों का इंतजार कियालेकिन काफी देर तक कोई अधिकार ज्ञापन लेने नहींआया तो लोगों का गुस्सा और ज्यादा हो गया और तहसील प्रांगण से लौटकर गौडा तिराये पर सड़क पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गये तकरीबन 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया है |पुलिस मुर्दाबाद व प्रदेश के मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के विरोध में नारेबाजी की एक कानून से छेड़छाड़ ना करने की हिदायत दी दलित लोगों ने गाड़ियों में जमकर उत्पात मचाया बाद में जिले से ए डी एम आर एन शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों का ज्ञापन लिये |
मौके पर एस पी आर एे यशवीर सिंह भी पहुंच गयेऔर लोगो को समझा कर जाम खुलवाया यशवीर सिंह ने बताया कि जाम लगाने वालोंको चिन्हित कर लिया गया है गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है पीड़ित से तहरीर ले ली गई है |तहरीर के आधार पर वीडियोके आधार पर कार्रवाई की जाएगी