Visitors have accessed this post 1118 times.

सासनी (हाथरस) : चंडीगढ में मेहनत मजदूरी करने वाले दो युवक कोरोना वायरस के खौफ से दूर साईकिल से ही अपने परिजनों से मिलने चल दिए। जिन्हें सासनी कोतवाली चौराहे पर परशुराम सेंवा संगठन के युवाआें ने लंच पैक बांटे।

परशुराम सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने समाज सेवा में अपना हाथ बंटाते हुए बाहर से पैदल चलकर और साईकिल आदि वाहनो से अपने घरां के जाने वाले लोगां को लंच पैकेट बांटते हुए बताया कि हमारा देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, पूरे देश में आपात स्थिति लागू हैं। हमें इस महामारी से बचना है तो घरों में कैद रहना होगा।तभी हम कोरोना जैसी घातक महामारी का सामना कर सकते है। अन्यथा एक रोगी करीब पांच हजार लोगों को कुछ ही पलां में इस महामारी का रोगी बना देगा। उन्होंने बताया कि इस रोग की अभी कोई दवा नहीं बनी है। फिर भी हमारे प्रधानमंत्री के दिन का चैन और रातों की नींद गायब है। तब हम उनके मनोबल को बढाने के लिए इस लॉक डाउन में उनका सहयोग करना चाहिए। पदाधिकारियों ने झोंपड झुग्गियों में, भट्टाओं पर फंसी लेवर के लोगों और उनके बच्चों को तथा राहगीरां को खाने के पैकेट बांटे उधर चंडीगढ से साईकिल पर चलकर आए राकेश और विकास ने बताया कि विकास को जलेसर जाना है ओर राकेश को उन्नाव, वह अपने सफर को इसी तरह पूरा कर रहे है। जिससे अपने परिजनों से मिल सकें। इससे पूर्व एक बस में भी सवारियों को भरा देखा तो रूह कांप गई। लोग बस की छत पर इस प्रकार बैठे थे, कि उन्हें मौत का कोई खौफ नहीं था। भोजन वितरण के दौरान एसआई शांतिशरण यादव देवेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, गौरव पाठक, भूप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, कौशल शर्मा, मुनेन्द्र चौधरी, कपिल कुमार, विजय कुमार, अमित, रवि, शुभम पाराशर, अमित गिरी, संदीप विकास , निक्की सोनी, तरूण पाण्डेय, आदि मौजूद थे।

इनपुट : आविद हुसैन