Visitors have accessed this post 974 times.

प्रतापगढ़: प्रारम्भिक शिक्षा की सुव्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार ने संकल्प ले रखा है उसके लिए हम सब को भी संकल्प के साथ जुटना होगा। सरकार बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके, यूनिफॉर्म ,स्वेटर,बैग, जूता व मोजा तथा गुणवत्ता परक मध्यान्ह भोजन जैसी वुनियादी सुविधाये प्रदान कर रही है। हमे आवश्यकता है तो सिर्फ शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने की यह तभी सम्भव है जब शिक्षक संकल्प लेकर मनोयोग से जुटे।उक्त बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में शिक्षकों से विचार विमर्श में अपनी ओर से व्यक्त किये। बीएसए ने कहा कि 02 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक शासन की मंशा के मुताबिक जिले के प्रत्येक विकास खंडों के सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान में शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाना है इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किए गए है।

बीएसए ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों , नगर पंचायत अध्यक्षों व सभासदों को प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा जारी पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है कि सम्मानित जनप्रतिनिधि होने के नाते स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने में आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है ,ऐसी स्थिति में इस पुनीत कार्य मे आप सभी के सहयोग से स्कूल चलो अभियान को सार्थक बनाया जा सकता है। शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने व विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की मांग करते हुए शतप्रतिशत स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में योगदान की पेशकस की है|