Visitors have accessed this post 1557 times.

अतरौली मे प्रैस कोम्प्रेस्स आयोजित कर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के विकाश कार्यो की गिनाई उपलबधिया अतरौली मे प्रैस कोम्प्रेस्स आयोजित कर उत्तर प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के विकाश कार्यो की गिनाई उपलबधिया उत्तर प्रदेश मे पिछले तीन वर्षो मे ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन किया गया बिना अड़चन, बिना दंगे के लोक सभा चुनाव कराये और प्रेदेश मे बड़े आयोजन प्रयाग राज कुम्भ हो या प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम हो ये सभी शांतिपूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक कराये गए भाजपा सरकार मे सड़क बनाने का कार्य और हर जनपट मे सड्को को फोरलेन करने का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है जहां पहले प्रदेश मे हवाई यात्रा करने के लिए मात्र दो या तीन एयरपोर्ट कार्यरत थे वही आज प्रदेश मे 7 एयरपोर्ट कार्यरत है आने वाले समय मे 11 और नए एयरपोर्ट बनाने का कार्य प्रदेश सरकार के द्वारा जल्द पूरा कर दिया जाएगा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ के द्वारा जनता को प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेकसन , प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड के द्वारा जनता को फ्री इलाज मुहैया कराया गया है सोभाग्य योजना के अंतर्गत फ्री विधुत कनेकसन देते हुये 18 से 24 घंटे तक तहसील और जिला स्तर तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है इसी के साथ करोना वाइरस के चलते मंत्री जी ने एनेक्सी भवन पर सेनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया और इस बीमारी के बारे मे सुरक्षा के उपाय बताते हुये प्रधानमंत्री जी के द्वारा 22 मार्च को बुलाये गए जनता करफू को पूर्ण समर्थन देते हुये सफल बनाने की अपील भी की-मौके पर- ब्लॉक प्रमुख केहर सिंह, चेयरमेन पवन वर्मा, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी पंकज कुमार, क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, तहसीलदार उषा सिंह , डॉ पुष्पेंद्र लोधी, गेंदलाल वर्मा, राष्ट्र सौरभ, टिंकू यादव, प्रशांत मुदगल, रवेन्द्रपाल सिंह यतेंद्र वर्मा, सुनीत वार्श्नेय आदि लोग मौजूद रहे |

INPUT – Madan