Visitors have accessed this post 937 times.

स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क लगाकर सामान्य मरीजों को देख रहे डॉक्टर्स।

सादाबाद और सहपऊ से करीब ३० से 35 किमी दूर आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमितों के सामने आने के बाद सादाबाद सहपऊ में भी कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चिकित्सक मास्क पहनकर सामान्य रोगियों को देख रहे हैं। कई बार हाथ भी धोए जा रहे हैं। इधर, काफी मरीज व उनके तीमारदार अस्पतालों में दवा लेने के लिए मास्क पहनकर पहुंच रहे हैं।
कोरोना का भय सिर्फ सामान्य लोगों में नहीं, बल्कि डॉक्टरों पर भी दिख रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय भी मास्क लगाकर समान्य रोगियों का उपचार कर रहे हैं। कई रोगी भी मास्क पहनकर अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं। सर्दी खांसी के रोगी को देखते ही धड़कनें तेज हो रही हैं। हांलाकि अभी तक सहपऊ और सादाबाद में कहीं भी कोरोना का असर देखने को नहीं मिला है। डॉक्टर्स का कहना है कि काफी तरह के मरीज आते हैं, लिहाजा बचाव जरूरी है।

INPUT – Akhilesh kumar