Visitors have accessed this post 600 times.

अपनी प्रतिभा का प्रद-रु 39 र्यान करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस के
छात्र-ंउचयछात्राओं ने ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ में -रु39याामिल होकर प-सजय़ाई के प्रति
अपनी लगन दिखाई। ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ में बेहतरीन प्रद-रु39र्यान करने वाले
छात्रों के अब सम्मान दिया गया। वैसे तो सभी छात्रों ने उत्कृ-ुनवजयट प्रद-रु39र्यान
किया। इनमें से सबसे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को ‘हिन्दुस्तान’ की ओर
से 28 फरवरी 2020 (शुक्रवार) को आर.बी.एस. काॅलेज आॅडिटोरियम
खन्दारी, आगरा में सम्मानित किया गया। जिसमें अनिकेत पटेल कक्षा 11 ने स्टेट
लेवल व विशाल कुमार पचैरी कक्षा 11 ने डिस्ट्रीक्ट लेवल टाॅप कर
सार्टिफिकेट, मेडल, ट्राफी व पुरस्कार रा-िरु39या अर्जित की। कार्यक्रम सुबह 12 बजे से
आयोजित किया गया ।
छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ‘हिन्दुस्तान अखबार’ की ओर
से पिछले पांच सालों से ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ का आयोजन स्कूलों में
किया जा रहा है। इसमें कक्षा एक से बारह तक के छात्र-ंउचयछात्राएं -रु39याामिल होते हैं।
छात्रों से करंट अफेयर से लेकर गणित, विज्ञान व रीजनिंग पर आधारित सवाल पूछे
गए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु जी ने छात्रों को
बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के शानदार प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित
भी किया।

INPUT – Rajdeep Tomar

यह भी देखे : पानी के ऊपर ओवर ब्रिज कैसे बनाया जाता है

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp

sasni new wave