Visitors have accessed this post 1229 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : गांव नगला अहेरिया में समाज सेवी स्व.राजेन्द्र सिंह चौहान व स्व.विद्या देवी की पुण्य स्मृति में चल रही श्रीमद पितृ भागवत कथा को कथा वाचक श्री सत्यम कृष्ण जी महाराज जी के मुखारबिंद से कथा का वर्णन हुआ। पांचवे दिन पण्डित यादराम शास्त्री ने विधि विधान के साथ प्रातः हवन यज्ञ कराया।दो.12 बजे कथा सुचारू रूप से मुख्य अतिथि ललित कला अकादमी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह पुंढीर व पूर्व प्रधान मायादेवी चौहान ने आयोजक किसान नेता निशान्त चौहान के साथ कथा बाचक सत्यम कृष्ण जी महाराज का तिलक कर स्वागत कर कथा को आरंभ कराया।आज की कथा में कथा बाचक सत्यम कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद पितृ भागवत कथा में श्रीगिरिराज जी महाराज पर्वत कूँ कन्नी उंगली पे उठाया माता ने कहा की लाला की कलाई बड़ा नरम है थोड़ो थोड़ो ब्रजवासियो बल लगाओ सब ने सहारो दियों कछु माखन को बल बड़ों कछु गोपिन करी सहाय श्री राधा जू की कृपा सों मैंने गिरवर लियो उठाए। भगवान ने साथ वर्ष की उम्र में गिरराज जी की पर्वत कूँ उठाओ उसके बाद मेरे कन्हइया ने सरद पूर्णिमा की रात्रि कूँ वंसी को नाद करो।उसके बाद रास को उत्सव जिसमें कैलास पर्वत से माता पार्वती भोले नाथ के साथ आयीं ओर बड़े ही आनन्द के साथ दुये दुये गोपी बिच बिच माधव रास करो फिर अक्रूर द्वारा कृष्ण को मथुरा बुल बाना कंस का उद्धार कृष्ण के द्वारा मथुरा के राजा उग्रसेन का राज तिलक। माता देवकी व बासुदेव द्वारा कृष्ण का यगोपवित संस्कार तथा सांदीपन मुनि के आश्रम कृष्ण और बलराम को शिक्षा ग्रहण करने भेजना जरासंध द्वारा अठारह वार मथुरा पर चढ़ाई फिर भगवान कृष्ण का समुद्र के बीचों बीच द्वारका का निर्माण करना।ततपश्चात राजा रेवत की कन्या रेवती का बलराम के साथ विवाह सम्पन हुआ।कुंदन पुर के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मिणी का भगवान श्याम सुंदर से विवाह संपन्न हुआ। कथा के अंत में कथा के मुख्य यजमान श्री रविन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमती उर्मिला चौहान, परीक्षत किसान नेता निशान्त चौहान उनकी पत्नी यामिनी चौहान ने बड़े ही श्रद्धा और लगन भाव के साथ रुक्मिणी ओर कृष्ण का विवाह एवम पूजन विधि विधान के साथ संम्पन्न कराया। कथा में प्रियंका सिंह,ऊषा राघव,पार्थ चौहान, ठाकुर जी चौहान, जितेंद पचौरी,प्रवल प्रताप पुंढीर,संतोष पुंढीर, विस्वास बहादुर पुंढीर प्रेमकिशोर यादव, रूपकिशोर यादव,डॉ विनोद बघेल,सरला देवी,नारायण सिंह,प्रशांत चौहान, वीरपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।