Visitors have accessed this post 616 times.

सादाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,सादाबाद जलेसर रोड पर मदन ईट भट्टा के समीप पुलिस और पल्सर सवार बदमाशों में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश बबलू निवासी मढ़ा पिथु गोली लगने से घायल, 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर हुए फरार, पुलिस लाई घायल बदमाश सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,उपचार के बाद बदमाश से कर रही पूंछताछ और खंगाल रही बदमाश की हिस्ट्रीशीट, एसपी गौरव बंसवाल हाथरस पहुचे मौके पर,एसपी हाथरस ने बताया कि उपनिरीक्षक डिप्टी सिंह यादव रात्रि में अपनी प्राइवेट कार से गस्त कररहे थे अचानक पल्सर सबार बदमाशो ने पुलिस की कार का सीसा तोड़कर पुलिस पर फायर किया पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया और बदमाश घायल होगया |

INPUT – Akhilesh kumar