Visitors have accessed this post 2612 times.
हाथरस : आज एमजी पॉलिटेक्निक हाथरस में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन मुख्य अतिथि सदर विधायक हरिशंकर माहौर, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी तथा सदर विधायक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विधायक सदर हरिशंकर माहौर ने बृहद रोजगार मेले में अपने संबोधन में कहा कि मेरे चार बार विधायक होने के उपरांत आज इस बड़े बृहद मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होने युवाओं से सारी औपचारिकताओं को पूर्ण कर साक्षात्कार में शामिल होगे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस प्रकार के अधिक से अधिक मेलों का आयोजन किया जाए साथ ही रोजगार देने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया जाए जिससे अधिक संख्या में बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सके।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने वृहद रोजगार मेले की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोई काम छोटा नहीं होता है। हमें पहले कार्य की शुरुआत छोटे काम से करनी होती है। छोटे से ही व्यक्ति बढ़ा बनता है। हमें मेहनत एवं प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मेले में 25 कंपनी रोजगार देने के लिए आई हैं। जिसमें 3000 रिक्तियां खाली हैं। जिसमें 1689 युवा बेरोजगारों के लिए रोजगार मिलेगा। बृहद मेले में सात लोगो को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के प्रमाण पत्र, एक-एक चाक वितरित किए। विभिन्न कंपनी में युवा बेरोजगारों को साक्षात्कार के बाद जिलाधिकारी तथा सदर विधायक ने संयुक्त रूप से चयनित अभ्यर्थियों को आॅफर लैटर प्रदान किए। जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक परिसर में वृक्षारोपण किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि रोजगार मेले में कुल 25 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपनी-अपनी कम्पनी के कार्य-कलापों की जानकारी दी गयी। कुल 4331 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करने के उपरान्त कुल 1689 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी महोदय व अन्य गणमान्यों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को आॅफर लैटर वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य एमजी पॉलिटेक्निक मुकेश कुमार, सहायक निदेशक सेवायोजन अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ जिला सेवायोजन अधिकारी हाथरस ए0 के0 सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विभिन्न कंपनियों के संयोजक तथा भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp